SSC CPO 2024 PET PST Result Declared: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) में शामिल हुए थे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने व डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर उपलब्ध पीडीएफ फाइल को ओपन करना होगा।

कब हुई थी परीक्षा?

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की PET/PST परीक्षाएं 14 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित की गई थीं। पिछले साल 2 सितंबर को पेपर 1 परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद आयोग ने पीईटी/पीएसटी राउंड के लिए 83,614 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था।

IGNOU Result December 2024: इग्नू ने जारी किया दिसंबर 2024 TEE परिणाम, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट

कितने उम्मीदवार हुए आगे के लिए पास

कुल चयनितों में से 37,763 पीईटी/पीएसटी राउंड में अनुपस्थित रहे और चार को अनफिट घोषित किया गया। 21,661 उम्मीदवार इस राउंड को पास नहीं कर पाए। जबकि 59 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं। कुल 24,190 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट राउंड पास किया है, जिसमें 1,954 महिलाएं और 22,236 पुरुष शामिल हैं। इन अभ्यर्थियों को अब पेपर 2 की परीक्षा देनी होगी।

कब होगी टियर 2 परीक्षा?

बता दें कि एसएससी सीपीओ पीईटी व पीएसटी में सफल अभ्यर्थियों को अब पेपर 2 में शामिल होना होगा। आयोग द्वारा पेपर 2 का आयोजन 8 मार्च 2025 को किया जाएगा।

कैसे चेक करें परिणाम?

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।

वहां PET/PST रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। उसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर और नाम चेक करें।