SSC CPO Result 2024 Out at ssc.gov.in: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2024 में सब-इंस्पेक्टर देने वाले उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीपीओ परिणाम 2024 जारी कर दिया है। पेपर I परीक्षा 27 जून से 29 जून, 2024 तक आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम सामने आ चुके हैं। इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर Jansatta.com/education के द्वारा बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।
SSC CPO Result 2024: क्या रहे परिणाम ?
एसएससी सीपीओ परिणाम 2024 के अनुसार, कुल 83,801 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। इन 83,801 उम्मीदवारों में 76,278 पुरुष और 7,335 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। चुने गए उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, पिता के नाम और जन्म तिथियां SSC CPO पेपर 1 परिणाम 2024 में शामिल हैं, जो PDF प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
SSC CPO Result 2024: जल्द जारी होगी फाइनल आंसर-की
कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही सीएपीएफ परीक्षा, 2024 की फाइनल आंसर-की जारी करेगा इसके साथ ही योग्य और अयोग्य आवेदकों के अंकों को भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
SSC CPO Result 2024: इतनी रिक्तियों के लिए होगी भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती परीक्षा की मदद से इस साल 4187 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा, जिनमें से 125 पद दिल्ली पुलिस एसआई उम्मीदवारों के लिए, 61 पद महिला उम्मीदवारों के लिए और 4001 पद सीएपीएफ एसआई उम्मीदवारों के लिए हैं।
SSC CPO Result 2024: रिजल्ट देखने की कंप्लीट प्रोसेस
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज से एसएससी सीपीओ परिणाम 2024 के लिए एसआई और सीएपीएफ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार एक नई पीडीएफ फाइल खोलकर परिणामों की जांच करें।
स्टेप 4: एसएससी सीपीओ परिणाम 2024 पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।