SSC GD Constable, SI Exam Date 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने गुरुवार को असम राइफल्स एग्जामिनेशन के तहत सीएपीएफ में एनआईए, एसएसएफ, राइफलमैन(जीडी) व कॉन्स्टेबल (जीडी) के लिए और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक, सीएपीएफ और सहायक उप निरीक्षक के पदों के लिए भर्ती परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी सीबीटी मोड में परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए वे कर्मचारी चयन आयोग(SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in चेक करें।

ऐसे चेक करें डेटशीट-

1. डेटशीट चेक करने के लिए उम्मीदवार एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

2. लेटेस्ट न्यूज सेक्शन के तहत, SSC एग्जाम डेटशीट 2019 पर क्लिक करें।

3. परीक्षा तिथि शेड्यूल का उल्लेख करने वाली एक पीडीएफ फाइल कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी।

4. इसे आप डाउनलोड करके अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

बता दें कि SSC ने इससे पहले एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, स्टेनोग्राफर के पदों के लिए डेटशीट 14 दिसंबर को जारी की थी।