SSC GD Constable Final Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के फाइनल रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, आयोग जल्द ही इस भर्ती का अंतिम परिणाम जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने जीडी कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट दिया था वह उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करेगा।
बता दें कि एसएससी की इस भर्ती के जरिए BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF और Assam Rifles फोर्सेज में खाली पड़े 46,617 पदों उम्मीदवारों का चयन होगा। हालांकि जब यह भर्ती निकली थी तो उस वक्त 26146 खाली पदों के लिए घोषणा हुई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया था। इस भर्ती के लिए देशभर से 47,45,501 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
Direct Link for UPSC Mains Result 2024
एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 में सामान्य और पूर्व सैनिक श्रेणियों को उत्तीर्ण होने के लिए 35% की आवश्यकता होती है, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणियों को 33% की आवश्यकता होती है। ये मानदंड अगले चरण की पात्रता निर्धारित करते हैं। फिजिकल टेस्ट के बाद अगला चरण डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा का है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2024 लाइव अपडेट: एसएससी जीडी स्कोरकार्ड या अंक डाउनलोड करते समय, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास स्थिर इंटरनेट, पर्याप्त डिवाइस स्टोरेज और सही लॉगिन क्रेडेंशियल हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद, उम्मीदवार यहां बताई गई प्रक्रिया के जरिए अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद कॉन्स्टेबल GD रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 4. अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके रिजल्ट की जांच करें।
स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
सीएपीएफ, एसएसएफ, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और एनसीबी में सिपाही के लिए सीटी (जीडी) परीक्षा 2024 के डीवी/डीएमई और आरएमई के बाद पीएसटी/पीईटी कार्यक्रम सीबीई योग्य/शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए 23 सितंबर, 2024 से आयोजित किया गया था।
आयोग द्वारा सीएपीएफ, एसएसएफ, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और एनसीबी में सिपाही के लिए सीटी (जीडी) परीक्षा 2024 के डीवी/डीएमई और आरएमई के बाद पीएसटी/पीईटी कार्यक्रम सीबीई योग्य/शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए 23 सितंबर, 2024 से आयोजित की गई थी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2024 लाइव अपडेट: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 3 अप्रैल को जारी की गई थी और आपत्ति उठाने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2024 तक थी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2024 लाइव अपडेट: एसएससी इस परीक्षा के ज़रिए कांस्टेबल GD के रिक्त पड़े 46617 पदों पर भर्तियां करेगा। इनमें से 12076 पद BSF के लिए, 13632 CISF के लिए, 9410 पद सीआरपीएफ के लिए, 1926 पद एसएसबी के लिए, 6287 पद आईटीबीपी के लिए, 2990 पद एआर के लिए और 296 पद एसएसएफ के लिए हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2024 लाइव अपडेट: एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद, उम्मीदवार यहां बताई गई प्रक्रिया के जरिए अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद कॉन्स्टेबल GD रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 4. अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके रिजल्ट की जांच करें।
स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2024 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग किसी भी वक्त इस सरकारी रिजल्ट को जारी कर सकता है, जिसका डायरेक्ट लिंक सबसे पहले यहां मिलेगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट की पीडीएफ फाइल का लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करते ही फाइल ओपन हो जाएगी। अब उस फाइल में उम्मीदवार को अपना नाम और रोल नंबर खोजना होगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 30 मार्च को आखिरी थी। इसके बाद 3 अप्रैल को इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी जिस पर उम्मीदवारों ने 10 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज कराई थी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट की पीडीएफ फाइल का लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करते ही फाइल ओपन हो जाएगी। अब उस फाइल में उम्मीदवार को अपना नाम और रोल नंबर खोजना होगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च तक और 30 मार्च को आयोजि की गई थी। इसका रिजल्ट 11 जुलाई को आया था।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के तहत बीएसएफ में 12,076, सीआईएसएफ में 13,632 , सीआरपीएफ में 9,410 , एसएसबी में 1,926, आईटीबीपी में 6,287, असम राइफल्स में 2,990 और एसएसएफ में 296 वैकेंसी हैं।
एसएससी जीडी भर्ती 2024 का लक्ष्य कांस्टेबल के कुल 46,617 पदों को भरना है, जिसमें 41,467 पद पुरुष उम्मीदवार और 5,150 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्त पद रिजर्व हैं। ये भर्तियां बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर और एसएसएफ के लिए हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक किया गया था, जिसमें 30 मार्च को एक अतिरिक्त सत्र भी शामिल था। 11 जुलाई को इस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया था। इसके बाद 23 सितंबर को इस भर्ती का पीईटी/पीएसटी टेस्ट हुआ था। अब फिजिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार पास होगा उन्हें मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा।
जो उम्मीदवार जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के पीईटी/पीएसटी टेस्ट में शामिल हुए थे वह आगे अपने डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होंगे। उसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट भी देना होगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट की पीडीएफ फाइल का लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करते ही फाइल ओपन हो जाएगी। अब उस फाइल में उम्मीदवार को अपना नाम और रोल नंबर खोजना होगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के फाइनल रिजल्ट के साथ कैटेगरी-वाइज फाइनल कटऑफ भी जारी होगी। यह कटऑफ विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होगी। केवल निर्धारित कटऑफ अंक या उससे अधिक स्कोर पाने वाले उम्मीदवार ही सेलेक्ट होंगे और आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे।
कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, परिणाम इसी हफ्ते में आने की संभावना है। अगले 2-3 के अंदर रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इस रिजल्ट का इंतजार 47 लाख से अधिक उम्मीदवारों को है। रिजल्ट के साथ-साथ आयोग कटऑफ मार्क्स और फाइनल मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा।