स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2026 (SSC Constable GD Recruitment 2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद करने जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
SSC की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवार अंतिम तारीख का इंतजार न करें, क्योंकि अंतिम दिनों में वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक के कारण लॉगिन या आवेदन में परेशानी आ सकती है। आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि आवेदन की अंतिम तिथि में किसी भी स्थिति में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
SSC GD Constable 2026 Vacancy Details
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 25,487 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बलवार पदों का विवरण इस प्रकार है:
BSF: 616 पद
CISF: 14,595 पद
CRPF: 5,490 पद
SSB: 1,764 पद
ITBP: 1,293 पद
Assam Rifles (AR): 1,706 पद
SSF: 23 पद
SSC GD Constable 2026: शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक (10वीं) पास होना अनिवार्य है। योग्यता की कट-ऑफ तिथि 01 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
SSC Constable GD Recruitment 2026: आवेदन शुल्क
सामान्य / OBC / EWS: 100 रुपये
महिला उम्मीदवार, SC/ST और Ex-Servicemen (ESM): शुल्क से पूरी तरह मुक्त
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, भीम यूपीआई,नेट बैकिंग जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
SSC GD Constable 2026: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं:
स्टेप 1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
स्टेप 2. Login / Register लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें
स्टेप 3. लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें
स्टेप 4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
स्टेप 5. फॉर्म Submit करें
स्टेप 6. आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
SSC Constable GD Recruitment 2026 Important Notice
