स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कॉन्स्टेबल जीडी (GD) भर्ती परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF तथा असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) पदों पर की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ- 2 दिसंबर, 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 1 जनवरी 2026

फॉर्म सुधार विंडो: 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026

कुल रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत कुल हजारों पदों पर नियुक्ति की जाएगी। विभागवार रिक्तियां इस प्रकार हैं:

BSF: 616 पद

CISF: 14,595 पद

CRPF: 5,490 पद

SSB: 1,764 पद

ITBP: 1,293 पद

Assam Rifles (AR): 1,706 पद

SSF: 23 पद

योग्यता

उम्मीदवार को 1 जनवरी 2026 तक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिक/10वीं पास होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती में चयन निम्न चरणों के आधार पर होगा:

कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBE)

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)

फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट (PET)

मेडिकल परीक्षा (DME/RME)

दस्तावेज़ सत्यापन (DV)

PST, PET, मेडिकल और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया CAPFs द्वारा आयोजित की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य (UR)/OBC/EWS पुरुष उम्मीदवार: 100 रुपये

महिला/SC/ST/ESM उम्मीदवार: शुल्क नहीं

शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड, BHIM UPI, नेट बैंकिंग, या कार्ड के जरिए किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन

स्टेप 1. SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. लॉगिन/रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण पूरा करें।

स्टेप 3. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

स्टेप 4. शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

स्टेप 5. फॉर्म सबमिट कर डाउनलोड करें।

स्टेप 6. भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

SSC Constable GD Exam 2026 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।

SSC Constable GD Exam 2026 Registration Direct Link