स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन 2025 (SSC CHT) के पेपर-1 का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस की पूरी जानकारी यहां दी गई है।

SSC CHT Result 2025: कब हुई थी परीक्षा ?

एसएससी CHT पेपर-1 की परीक्षा 12 अगस्त 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 6332 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

SSC CHT Result 2025: परिणाम के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया ?

पेपर-1 में सफल उम्मीदवारों को अब पेपर-2 (वर्णनात्मक परीक्षा) में शामिल होने का मौका मिलेगा। पेपर-2 की परीक्षा तिथि एसएससी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।

SSC CHT Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट ?

स्टेप 1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर “Result” सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. “SSC CHT Result 2025 for Paper I” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. खुली हुई PDF फाइल में अपना नाम या रोल नंबर खोजें।

स्टेप 5. भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लें।

SSC CHT Result 2025: भर्ती विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत 552 हिंदी ट्रांसलेटर पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की जानकारी और अपडेट्स के लिए एसएससी की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें।

Direct Link to Check SSC CHT Paper 1 Result 2025