कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) टियर 2 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह SSC की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से अपनी आवंटित परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं। इस स्लिप के जरिए उम्मीदवार अपने उस शहर की जानकारी पा सकते हैं जहां उनका एग्जाम सेंटर होगा।
इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड
एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी उस वक्त लगेगी जब एडमिट कार्ड जारी होंगे। आयोग ने एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि का भी ऐलान कर दिया है। टियर-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 नवंबर को जारी हो जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक और रीजनल वेबसाइट पर ही विजिट करना होगा।
कब आयोजित होगी टियर 2 परीक्षा?
एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा 18 नवंबर 2024 को आयोजित होगी। यह परीक्षा एक ही दिन में दो सेशन में आयोजित होगी। परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे और पहली शिफ्ट में सेक्शन I, सेक्शन II और सेक्शन III के मॉड्यूल I को शामिल किया जाएगा, जबकि शिफ्ट 2 में सेक्शन III के मॉड्यूल II को शामिल किया जाएगा। टियर II पास करने के लिए कैंडिडेट का हर सेक्शन में पास होना जरूरी होगा।
कुल 3712 रिक्त पदों पर होगी भर्ती
यह भर्ती भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों तथा विभिन्न संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के जरिए लगभग 3712 ग्रुप सी के रिक्त पद भरे जाएंगे।