कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीएचएसएल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन कैंडिडेट्स ने भी यह परीक्षा दी थी वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परिणाम को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि टियर 1 परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार अब टियर 2 परीक्षा में बैठेंगे जिसकी तारीख जल्द जारी होगी।

41 हजार से अधिक कैंडिडेट ने पास की परीक्षा

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 3712 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई थी। इस परीक्षा को कुल 41,465 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इसमें से 39,835 कैंडिडेट लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) पदों के लिए और 1,630 उम्मीदवार डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)/DEO ग्रेड ‘A’ पदों के लिए योग्य पाए गए हैं। हालांकि इन्हें अभी टियर-2 परीक्षा में शामिल होना होगा।

एक नजर कट ऑफ मार्क्स पर

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के साथ ही कट ऑफ मार्क्स (मेरिट लिस्ट) भी जारी हुई है। अनारक्षित वर्ग के कुल 6362 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं। अनारक्षित वर्ग की कट ऑफ 157.36168 रही है। नीचे टेबल में देखिए श्रेणी वाइज कट ऑफ मार्क्स

CategoryCut Off MarksCandidates Available
UR 157.36168 6362
SC139.68408 7003
ST129.44568 2950
OBC156.61665 10887
EWS150.51731 6656
ESM78.23008 3698
OH124.70219 763
HH81.06810 532
VH123.78593 583
PwBD- Others72.53530401
Total39835

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट वाली पीडीएफ फाइल

टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। उस पीडीएफ फाइल में परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम और श्रेणी शामिल है। कैंडिडेट के लिए स्कोरकार्ड भी जल्द ही वेबसाइट ही एक्टिव किया जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट पर Result सेक्शन पर जाएं और फिर CHSL Tier-1 result पर क्लिक कर पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।