SSC CHSL Exam Admit Card 2018: SSC यानी कि स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने एलडीसी/जेएसए, पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट और डीईओ के पदों पर भर्ती निकाली है। SSC CHSL एग्जाम के जरिये इन पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड बुुधवार को जारी कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड एसएससी की क्षेत्रिय वेबसाइट (Eastern Region) से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपका कई महत्वपूर्ण बातें भी जानना जरूरी है। हम आपके लिए SSC CHSL परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानाकारियां लेकर आए हैं। इस लेख में आप SSC CHSL परीक्षा का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, एग्जाम की डेट, एडमिट कार्ड, रिजल्ट और कट ऑफ से संबंधित जानकारियां हासिल कर सकते हैं।
SSC CHSL 2018 एग्जाम पैटर्न – डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट, लोवर डिविजन क्लर्क और कोर्ट क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षाएं होनी है। पहले टियर में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी जिसे ऑनलाइन देना होगा। पहले टियर की परीक्षा के चार भाग होंगे। टियर 2 में डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी जिसमें अभ्यर्थियों को 150-200 शब्दों में एक एप्लीकेशन या पत्र लिखने को कहा जाएगा। इसके अलावा उन्हें 200-250 शब्दों में एक निबंध भी लिखना होगा। टियर 3 में स्किल और टाइपिंग टेस्ट होना है। टियर 2 के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी हिंदी अथवा अंग्रेजी में पेपर लिख सकते हैं।
सिलेबस –
SSC CHSL 2018 टियर 1 के लिए – अधिसूचना के मुताबिक पहले टियर में होने वाली परीक्षा के चार अनुभाग होंगे जिनमें जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्विज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस टेस्ट शामिल होंगे। हर अनुभाग में दो-दो नंबर के 25 प्रश्न होंगे। 100 प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगा और गलत उत्तर देने पर 0.50 नंबर काट दिए जाएगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न ही पूछे जाएंगे।
चारों सेक्शन्स के सिलेबस
जनरल इंटेलिजेंस – जनरल इंटेलिजेंस में नॉन-वर्बल और वर्बल रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें सेमेंटिक क्लासिफिकेशन, सेमेंटिक एनालॉजी, कोडिंग-डिकोडिंग, ट्रेंड्स, वेन डायग्राम, प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण, फिगरल एनालॉजी, स्पेस ओरिएंटेशन, ड्राइंग इन्फेरेंसेज, पंच्ज होल, फोल्डिंग-अनफोल्ड पैटर्न, सेमेंटिक सीरीज, फिगरल क्लासिफिकेशन, फिगरल पैटर्न. शब्द विन्यास, सोशल इंटेलीजेंस, नंबर सिरीज, एंबेडेड फिगर्स, फिगरल सीरीज, क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम साल्विंग शामिल हैं।
इंग्लिश लैंग्विज – सिनोनिम्स/होमोनिम्स, स्पॉट द एरर, फिल इन द ब्लैंक्स, स्पेलिंग डिटेक्टिंग, एंटॉनिम्स, मुहावरे और लोकोक्तियां, वाक्यों में सुधार, वन वर्ड सब्स्टिट्यूशन, क्रियाओं के एक्टिव-पैसिव वॉइस, डाइरेक्ट एंड इन-डाइरेक्ट नैरेशन, शफलिंग ऑफ सेंटेंसेज इन पैसेज, शफलिंग ऑफ सेंटेंस पार्ट, कॉम्प्रीहेंशन पैसेज, क्लॉज पैसेज।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – संख्या पद्धति, मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं, बीजगणित, रेखागणित, मेंसुरेशन, त्रिकोणमिति, सांख्यिकीय चार्ट्स।
जनरल अवेयरनेस – करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और समाज को लेकर सामान्य जागरूकता, भारत और इसके पड़ोंसी देशों से संबंधित प्रश्न, सामान्य भूगोल, इतिहास, संस्कृति, अर्थशास्त्रीय परिदृश्य, सामान्य नीतियां और वैज्ञानिक शोध
SSC CHSL 2018 टियर 2 के लिए – टियर 2 के पेपर्स अभ्यर्थियों के लेखन कौशल की परीक्षा के लिए होते हैं। यह 100 नंबर का डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा। इसके लिए भी 60 मिनट का समय निर्धारित है। टियर 2 के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क 33 प्रतिशत है। मेरिट में टियर 2 एग्जाम के मार्क्स भी जोड़े जाते हैं। अभ्यर्थी हिंदी अथवा अंग्रेजी में पेपर लिख सकते हैं।
SSC CHSL 2018 टियर 3 के लिए – टियर 3 में अभ्यर्थियों की स्किल और टाइपिंग का परीक्षण किया जाता है। SSC CHSL एग्जाम की फाइनल मेरिट का निर्धारण टियर 1 और टियर 2 में अभ्यर्थियों द्वारा पाए गए कुल नंबरों के आधार पर किया जाता है।
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन फॉर्म – 18 नवंबर 2017
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 27 दिसंबर 2017
SSC CHSL टियर 1 परीक्षा – 4 मार्च से 26 मार्च 2018
SSC CHSL टियर 2 परीक्षा – 8 जुलाई 2018
SSC CHSL एडमिट कार्ड 2017-18: जल्द जारी होगी।

