स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने लंबी प्रतीक्षा के बाद CHSL भर्ती 2025 टियर-1 परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। परीक्षा 12 नवंबर 2025 से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी। यह परीक्षा पहले 8 से 18 सितंबर तक निर्धारित थी, लेकिन आयोजित नहीं की गई थी।
उम्मीदवार अब 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 के बीच वेबसाइट पर लॉगिन कर पसंदीदा परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट चुन सकते हैं। लॉगिन करने पर उम्मीदवारों को उनके आवेदन प्रक्रिया के दौरान चयनित तीन शहरों में उपलब्ध स्लॉट्स दिखाई देंगे। उम्मीदवार किसी भी उपलब्ध तिथि में अपनी पसंद की शिफ्ट और शहर का चयन कर सकते हैं।
यदि चयनित तीन शहरों में सभी स्लॉट भर चुके हैं, तो उम्मीदवारों को वैकल्पिक शहरों की सूची दी जाएगी, जहां स्लॉट उपलब्ध हैं। आयोग ने कहा कि वह प्रयास करेगा कि उम्मीदवारों को किसी वैकल्पिक शहर में परीक्षा का स्लॉट मिले, लेकिन निश्चित तिथि और शिफ्ट की गारंटी नहीं दी जा सकती।
आयोग ने स्पष्ट किया कि जो उम्मीदवार निर्धारित समय में अपना विकल्प नहीं चुनेंगे, उन्हें परीक्षा में भाग नहीं लेने वाला माना जाएगा। चयन के बाद किसी भी प्रकार का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड और स्क्रीनशॉट्स के साथ एक दस्तावेज़ पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
SSC CHSL टियर-1 परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQs) होंगे।
सामान्य उम्मीदवारों के लिए समय: 60 मिनट
PwD (Blind/Cerebral Palsy) उम्मीदवारों के लिए समय: 80 मिनट
विषय और प्रश्न:
अंग्रेज़ी भाषा (बेसिक नॉलेज) – 25 प्रश्न / 25 अंक
सामान्य बुद्धि – 25 प्रश्न / 25 अंक
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 25 प्रश्न / 25 अंक
सामान्य जागरूकता – 25 प्रश्न / 25 अंक
कुल प्रश्न: 100, कुल अंक: 100
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट का चयन ध्यानपूर्वक करें।
SSC CHSL Tier 1 Exam 2025 Notification, यहां से डाउनलोड करें