कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 12 नवंबर को आयोजित होने वाली CHSL टियर-1 परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप एक अहम दस्तावेज है जिसके जरिए आपको उस शहर की जानकारी मिल जाएगी जहां आपको सेंटर मिलेगा। सिटी स्लिप के आधार पर आप अपनी यात्रा की योजना तैयार कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें CHSL एग्जाम सिटी स्लिप?

संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) टियर 1 परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

SSC CHT Result 2025 Out: एसएससी हिंदी अनुवादक पेपर 1 का परिणाम 2025 ssc.gov.in जारी, ऐसे करें चेक

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Log in or register का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल की सहायता से लॉग इन करें।

एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने का विकल्प स्क्रीन पर नजर आएगा उस पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करें।

आयोग के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने आवेदन प्रक्रिया के दौरान स्लॉट सेलेक्शन का ऑप्शन चुना था उन्हें उनका पसंदीदा परीक्षा शहर और तिथि आवंटित कर दी गई है। हालांकि, कुछ मामलों में परिचालन कारणों की वजह से शिफ्ट में बदलाव किया गया है। ऐसे उम्मीदवारों ने अपना पसंदीदा शहर तो बरकरार रखा है, लेकिन उन्हें एक अलग पाली या तिथि आवंटित की गई है।

30 लाख से अधिक उम्मीदवार देंगे परीक्षा

बता दें कि CHSL टियर 1 परीक्षा 2025 केंद्र सरकार के कार्यालयों एवं विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), (पोस्टल असिस्टेंट)/(सॉर्टिंग असिस्टेंट), (डाटा इंट्री ऑपरेटर) आदि के 3131 पदों के लिए देशभर में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए करीब 30.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।