SSC CHSL Tier 1 Result 2024 Date, Time: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) बहुत जल्द कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल परीक्षा (CHSL) टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी है वह परिणाम जारी होने के बाद अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके स्कोरकार्ड देख सकते हैं। बता दें कि एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 1 से 11 जुलाई के बीच आयोजित हुई थी। 18 जुलाई को इसकी प्रोविजनल आंसर की आई थी।
इस भर्ती से भरे जाएंगे 3712 पद
प्रोविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन हो गई थी जो कि 23 जुलाई तक खुली थी। स्टूडेंट्स की आपत्तियों पर आयोग रिजल्ट की समीक्षा करेगा और अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो रिजल्ट को संशोधित किया जाएगा। टियर 1 परिणाम फाइनल आंसर की पर आधारित होगा। बता दें कि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 के जरिए अलग-अलग विभागों में 3712 पद भरे जाएंगे। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा को पास करेगा वह टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट होगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?
एसएससी सीएचएसएल का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- परीक्षा देने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद ‘Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2024 (Tier 1 Result)’ लिंक पर क्लिक करें।
- एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट पीडीएफ फाइल में ओपन हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर लीजिए या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।