स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA)/पोस्टल असिस्सटें/सोर्टिंग असिस्टेंट, डेटा एंट्री ओपरेटर(DEO) के तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के लिए कम्बाइन्ड हायर सेकेंड्री लेवल (10+2) की परीक्षा होगी। भर्ती 3259 पदों के लिए होनी हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। बता दें नोटिफिकेशन 17 नवंबर, 2017 को जारी किया गया था। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 18 दिसंबर, 2017 से पहले कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू हो चुकी है। जहां आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है, वहीं एसबीआई चालान के जरिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2017 है। भर्ती के लिए पहले कम्प्यूटर बेस्ड (Tier-I) परीक्षा का आयोजन 04.03.2018 से 26.03.2018 के बीच और Tier-II परीक्षा 08.07.2018 को होगी।
3259 पदों में LDC/ JSA के 898 पोस्टल/सोर्टिंग असिस्टेंट के 2359 और DEO के 02 पदों पर भर्ती होनी है। सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 27 साल के बीच है। हालांकि SC/ ST उम्मीदवारों को 5 साल, OBC उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की रियायत आयु सीमा नियम से मिलेगी। LDC/ JSA और पोस्टल/सोर्टिंग असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने लिए न्यूनतम 12वीं पास होना और DEO के लिए साइन्स स्ट्रीम(मैथ विषय के साथ) के साथ पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।
ऐसे करें आवेदन
Step 1: http://www.ssconline.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर भर्ती के नोटिफिकेशन लिंक या ‘Apply’ के टैब लिंक पर क्लिक करें
Step 3: ‘Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination, 2017’ सिलेक्ट करें
Step 4: आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें