कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा (CHSLE) 2024 के ऑप्शन कम प्रेफरेंस फॉर्म जारी कर दिए हैं। CHSL 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इस फॉर्म को भर सकते हैं और फाइनल वैकेंसी सूची भी देख सकते हैं। बता दें कि आयोग ने इस भर्ती की वैकेंसी में भी बदलाव किया है। आयोग ने रिक्त पदों की संख्या में कटौती कर दी है।

आयोग ने जारी किया नोटिस

आयोग ने इससे जुड़ा एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है, “अंतिम परिणाम की घोषणा से पहले पद/विभागों के लिए ऑप्शन कम प्रेफरेंस फॉर्म उन उम्मीदवारों द्वारा जमा किया जाना आवश्यक है जो टियर- II परीक्षा में उपस्थित हुए हैं। टियर 2 परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि एसएससी की वेबसाइट यानी ssc.gov.in पर विजिट कर इस फॉर्म को भरें।

NEET UG 2025: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य है APAAR ID? जानिए इसको लेकर क्या है एनटीए का स्पष्टीकरण

फॉर्म भरने की यह है लास्ट डेट

बता दें कि आयोग ने इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट 8 फरवरी 2025 निर्धारित की है। अंतिम तिथि से पहले कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर जाकर इस फॉर्म को भर सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल की वैकेंसी लिस्ट में रिक्त पदों की संख्या में कटौती कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से मंत्रालयों के विभिन्न विभागों में कुल 3437 पदों पर भर्ती होगी। जब इस वैकेंसी का सबसे पहले नोटिफिकेशन जारी किया था तब रिक्त पदों की संख्या 3712 थी।

इस भर्ती की अब तक की टाइमलाइन

एसएससी सीएचएसएल टियर I परीक्षा पिछले साल जुलाई में 1 तारीख से लेकर 11 तारीख तक आयोजित की जा चुकी है। पिछले ही साल 6 सितंबर को इस परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था। इसके बाद 18 नवंबर 2024 को टियर 2 परीक्षा आयोजित की गई थी। इसकी प्रोविजनल आंसर की 26 नवंबर को जारी हुई थी। इस परीक्षा का परिणाम जनवरी 2025 में जारी कर दिया गया।