कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा, 2024 के टाइपिंग टेस्ट को आयोग ने रद्द कर दिया है। दरअसल, यह टेस्ट 18 जनवरी 2025 को आयोजित हुआ था, लेकिन अब आयोग ने इस परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने का फैसला किया है। आयोग ने इसके संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की है।

अब कब होगा टाइपिंग टेस्ट?

जानकारी के मुताबिक, आयोग ने परीक्षा के दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ियों की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया है कि इस परीक्षा को दोबारा आयोजित किया जाएगा। बता दें कि आयोग ने रद्द की गई परीक्षा को 31 जनवरी, 2025 को दोबारा आयोजित कराने का फैसला किया है। इस तारीख को यह परीक्षा दोपहर 1 बजे आयोजित होगी।

पैसा और ग्लैमर का कॉकटेल है फोटोग्राफी की फील्ड, लाखों में होगी कमाई

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पुन: परीक्षा के संबंध में आगे के निर्देशों के लिए अपडेट रहें। पुनर्निर्धारित परीक्षा के लिए एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जारी करने की संभावित तिथि 27 जनवरी, 2025 है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर भी लेकर जाना आवश्यक होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का यह है तरीका

एसएससी सीजीएल के टाइपिंग टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉग इन करना होगा।

अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।