SSC CGL Tier 2, SSC MTS Tier 1 Result 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) आज कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 (सीजीएल टियर 2) एग्जाम 2018 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। CGL Tier II exam 11 से 14 सितंबर तक आयोजित किया गया था। इसके बाद आयोग ने टेंटेटिव आंसर की और कैंडिडेट रेसपॉन्स सीट भी 23 सिंतबर को जारी कर दी थीं। इसके बाद 26 सितंबर तक CGL 2018 Tier II में ऑब्जेक्शन के लिए समय दिया गया था। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर पाएंगे।

इसके अलावा एसएससी MTS Staff Exam 2019 Tier I का रिजल्ट भी जारी करने वाला है। इसके लिए एग्जाम 2 से 22 अगस्त 2019 तक हुए थे। इसमें 19.18 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिए थे। जो कैंडिडेट्स टियर 1 में पास हो जाएंगे वह पेपर 2 या टॉयर 2 के लिए सिलेक्ट होंगे। पेपर 2 सब्जेक्टिव होगा।

Sarkari Naukri- Sarkari Result 2019 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

SSC CGL Tier 2, SSC MTS Tier 1 Result 2019:

Highlights

    22:00 (IST)22 Oct 2019
    SSC CPO SI Recruitment 2019: चयनित होने पर इतनी मिलेगी सैलरी

    CPF में SI (GD) और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवारों को वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक मिलेगा। CISF में सहायक उप-निरीक्षक के पद के लिए, उम्मीदवारों को वेतन 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक मिलेगा।

    21:24 (IST)22 Oct 2019
    SSC CPO SI Recruitment 2019: कब जारी होगी फाइनल आंसर की

    उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर होगा। यदि आयोग द्वारा कोई त्रुटि स्वीकार कर ली जाती है, तो आपत्ति उठाने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्‍क वापस कर दिया जाएगा और अंतिम उत्तर कुंजी में सुधार किया जाएगा।

    20:57 (IST)22 Oct 2019
    SSC CPO SI Recruitment 2019: आपत्ति दर्ज करने के ये हैं स्‍टेप्‍स

    स्‍टेप 6: डैशबोर्ड पर दिख रहे ऑब्‍जेक्‍शन लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 7: उस प्रश्न संख्या पर क्लिक करें, जिसके विरुद्ध आपत्ति उठाना चाहते हैं।
    स्‍टेप 8: सही ऑप्‍शन का सुझाव दें।
    स्‍टेप 9: भुगतान करें।

    20:14 (IST)22 Oct 2019
    SSC CPO SI Recruitment 2019: ये हैं आंसर की डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

    स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: एक पीडीएफ आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 4: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
    स्‍टेप 5: उत्तर कुंजी दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें।

    19:46 (IST)22 Oct 2019
    SSC CPO SI Recruitment 2019: उम्‍मीदवार ऐसे दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

    SSC CPO भर्ती के लिए पेपर- II परीक्षा 27 सितंबर को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। किसी भी विसंगति के मामले में, उम्मीदवार 22 अक्टूबर (सुबह 10 बजे) से 25 अक्टूबर तक आपत्तियां उठा सकते हैं। आपित्‍त दर्ज करने का लिंक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

    19:24 (IST)22 Oct 2019
    SSC CPO SI दिल्‍ली पुलिस आंसर की 2019 जारी

    स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने कंबाइंड पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

    18:54 (IST)22 Oct 2019
    SSC CGL Tier 2, SSC MTS Tier 1 Result 2019 Live Updates: इतनी मिलेगी चयनित उम्‍मीदवारों को सैलरी

    जो उम्‍मीदवार भर्ती प्रक्रिया के सभी स्‍टेप्‍स को पास करेंगे, उन्हें सरकारी विभागों और संगठनों के समूह बी और सी स्तर के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। समूह बी स्तर के पदों पर रखे गए उम्मीदवारों को 9,300 रुपये - 34,800 रुपये का पे बैंड मिलेगा और समूह सी स्तर के पदों पर काम करने वालों को 5,200 रुपये से 20,200 रुपये मिलेंगे।

    18:22 (IST)22 Oct 2019
    SSC CGL Tier 2, SSC MTS Tier 1 Result 2019 Live Updates: ये है एग्‍जाम का पैटर्न

    टियर I परीक्षा में 100 प्रश्न प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं। प्रत्‍येक गलत उत्तर के लिए 0.50 नंबरों की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। टियर I परीक्षा को क्लियर करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।

    17:53 (IST)22 Oct 2019
    पिछले वर्ष 25 लाख उम्‍मीदवारों ने किया था आवेदन

    SSC CGL के लिए हर साल लगभग 20-30 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं। पिछले साल, परीक्षा के लिए कुल 25.97 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से केवल 8.37 लाख ही उपस्थित हुए। इस वर्ष पिछली बार से अधिक उम्‍मीदवारों के आवेदन करने की उम्‍मीद है।

    17:22 (IST)22 Oct 2019
    ये हैं परीक्षा के लिए महत्‍वपूर्ण तिथियां

    आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, भारत सरकार में विभागों में भर्ती होने के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा 02 से 11 मार्च, 2020 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित आयोजित की जाएंगी।

    16:56 (IST)22 Oct 2019
    22 नवंबर तक कर सकेंगे अप्‍लाई

    परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार 22 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    16:27 (IST)22 Oct 2019
    आज जारी किया जाएगा सीजीएल टियर-1 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन

    स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन आज आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर सीजीएल टियर 1 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर विज्ञप्ति डाउनलोड करें तथा अपनी जानकारी दर्ज कर आवेदन करें।

    16:03 (IST)22 Oct 2019
    SSC CGL Tier 2, SSC MTS Tier 1 Result 2019 Live Updates: ये हैं परीक्षा की तिथियां

    आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 के दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा का आजोयन 22 जून से 25 जून, 2020 के बीच कराया जा सकता है। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

    15:22 (IST)22 Oct 2019
    SSC CGL Tier 2, SSC MTS Tier 1 Result 2019 Live Updates: चार चरणों की होती है परीक्षा

    SSC CGL परीक्षा कुल चार चरण की परीक्षा होती है। इसमें से पहला और दूसरा चरण कम्प्यूटर बेस्ड (CBT) होता है तथा तीसरे और चौथे चरण में उम्मीदवारों को विस्तृत लिखित परीक्षा और कम्प्यूटर स्किल्स टेस्ट से गुज़रना होता है। सभी परीक्षाएां पास करने वाले उम्‍मीदवारों को ही नौकरी पर रखा जाता है।

    14:44 (IST)22 Oct 2019
    SSC CGL Tier 2, SSC MTS Tier 1 Result 2019 Live Updates: इतना होगा चयनित उम्‍मीदवारों का वेतनमान

    SSC कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के जरिए सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंट्स/मंत्रालय/संस्थान के लिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाती है। ग्रुप बी के अंतर्गत चयनित उम्‍मीदवारों के लिए 9, 300 से 34,800 रुपये तक और ग्रुप सी के लिए 5, 200 रुपये से 20, 200 रुपये तक का वेतनमान निर्धारित है।

    14:20 (IST)22 Oct 2019
    SSC CGL Tier 2, SSC MTS Tier 1 Result 2019 Live Updates: इसलिए होता है एग्जाम

    एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंट्स/मंत्रालय/संस्थान के लिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाती है।

    14:00 (IST)22 Oct 2019
    SSC CGL Tier 2, SSC MTS Tier 1 Result 2019 Live Updates: CBT हो सकता है एग्जाम

    यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित (CBT) हो सकती है। इसके अलावा कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल के तहत कई पदों पर भर्ती हो रही है। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख आज है, ऐसे में उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

    13:46 (IST)22 Oct 2019
    2 से 11 मार्च के बीच हो सकता है एग्जाम

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज दोपहर तक ऑफ़िशियल नोटफिकेशन जारी किया जा सकता है। वहीं, इस बात की उम्मीद की जा रही है कि सीजीएल परीक्षा 2019 (CGL Examination 2019) के टीयर- 1 का आयोजन 2 से 11 मार्च, 2020 के बीच कराया जा सकता है।

    13:23 (IST)22 Oct 2019
    CGL भर्ती के लिए जरूरी है इतनी है आयुसीमा

    SSC CGL परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। पहले भर्ती परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष थी। यह बदलाव इसी साल से लागू होने की उम्मीद है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने का बाद पात्रता को मंजूरी दे दी जाएगी।

    13:02 (IST)22 Oct 2019
    एक सवाल गलत होने पर कट जाएंगे .50 नंबर

    एसएससी सीजीएल 2019 परीक्षा में कुल 200 नंबर के 100 सवाल थे। हर सवाल 2 नंबर का था और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 नंबर काटे गए। टियर I परीक्षा को क्लियर करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।

    12:46 (IST)22 Oct 2019
    SSC MTS Tier 1 Result 2019 Live Updates: कम से कम 18 साल कर दी आयु सीमा

    साल 2018 से, एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 वर्ष से कम कर दी गई है। पहले भर्ती परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष थी। यह बदलाव इस साल भी लागू होने की उम्मीद है, हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाली आयु पात्रता को ही मंजूरी दी जाएगी।

    12:20 (IST)22 Oct 2019
    SSC CGL Tier 2, SSC MTS Tier 1 Result 2019 Live Updates: इतनी मिलेगी सैलरी

    सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को ग्रुप बी और ग्रुप सी के पोस्‍ट पर नियुक्‍तियां दी जाएंगी। वहीं ग्रुप B उम्‍मीदवारों को 9,300 – Rs 34,800 और ग्रुप C के उम्‍मीदावरों को 5,200 to Rs 20,200 सैलरी दी जाएगी।

    12:04 (IST)22 Oct 2019
    एसएससी सीजीएल के लिए जरूरी शर्तें

    एसएससी सीजीएल पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 20 साल होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

    11:28 (IST)22 Oct 2019
    SSC CGL Tier 2, SSC MTS Tier 1 Result 2019: कोई भी ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

    पिछले नोटिफिकेशन पर नजर डालें तो इस भर्ती परीक्षा में ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट इसमें एप्लाई कर सकते हैं।

    11:11 (IST)22 Oct 2019
    2 से 11 मार्च, 2020 के बीच होगा एग्जाम

    एसएससी सीजीएल भर्ती 2019 की टायर-1 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी जो कि 2 मार्च से 11 मार्च, 2020 के बीच होगी। औसतन इस परीक्षा में 20 से 30 लाख युवा आवेदन करते हैं। पिछले वर्ष करीब 26 लाख युवाओं ने आवेदन किया था जिसमें से 9 लाख ने हिस्सा लिया था।

    10:50 (IST)22 Oct 2019
    12 सितंबर तक दर्ज कराई थीं आपत्ति

    इससे पहले एसएससी ने परीक्षा की आंसर-की जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज करवाने की आखिरी तारीख 12 सितंबर, 2019 थी। एमटीएस की ऑनलाइन परीक्षा 2 से 22 अगस्त तक पूरे देश में हुई थी।

    10:27 (IST)22 Oct 2019
    MTS में ये पदे होते हैं शामिल

    एमटीएस केंद्रीय दफ्तरों में चतुर्थ श्रेणी का पद है। इस परीक्षा में मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 12,48,143 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा यूपी के 12 और बिहार के सात यानी कुल 19 शहरों में बने केंद्रों पर हुई थी।

    10:05 (IST)22 Oct 2019
    SSC CGL Tier 2, SSC MTS Tier 1 Result 2019 Live Updates: नेगेटिव मार्किंग होगी लागू

    ssc mts टायर-1 एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे। पास होने वालों को Tier-II एग्जाम देना होगा।