SSC CGL Tier 2 Exam 2017 Date: कर्मचारी चयन आयोग यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेविल एग्जाम (CGLE) 2017 की टियर 2 परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। इसके मुताबिक, 21 फरवरी 2018 को होने वाली पेपर-1 की परीक्षा दोबारा आयोजित होगी। पेपर-1 यानी क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी का दोबारा एग्जाम 9.3.2018 को सुबह 10.30 बजे होगा। कंबाइंड ग्रेजुएट लेविल परीक्षा 17.2.2018 से 22.2.2018 के बीच आयोजित हुई थी। 21 फरवरी की परीक्षा के दिन, तकनीकी वजहों से डेटा डाउनलोड नहीं हो पाया था जिसके कारण परीक्षा में विलंब हुआ था। इससे परीक्षार्थियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आयोग ने उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है।
दोबारा परीक्षा 9 मार्च 2018 को होगी। परीक्षा केंद्रों के संबंध में एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स जल्द ही सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें दोबारा परीक्षा सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित होगी जो 21 फरवरी की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं पटना के साइबर सिटी केंद्र पर पेपर-1 के साथ पेपर-2 की भी परीक्षा 9 मार्च को होगी। गत वर्ष इस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। टियर 1 परीक्षा 5.8.2017 से 23.8.2017 के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 15,43,962 उम्मीदवार शामिल हुए थे। टियर 1 की उत्तर कुंजी 18 सितंबर 2017 को जारी की गई थी। अधिक जानकारी के लिए आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।

