कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल 2024 टियर 2 परीक्षा 18 जनवरी 2025 से शुरू होनी है। इस परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों को आज उनके एडमिट कार्ड मिल जाएंगे। दरअसल, आयोग आज इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर देगा। बता दें कि इस परीक्षा में वहीं उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने टियर 1 परीक्षा पास की है। एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को भी सलाह दी जाती है कि वह यहीं से प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

इन तारीखों में आयोजित होगी परीक्षा

एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इसकी एग्जाम सिटी स्लिप आयोग ने कुछ दिन पहले ही जारी की थी जिसके जरिए उम्मीदवारों को अपने उस शहर की जानकारी मिल गई जहां उनका सेंटर होगा। सेंटर की पूरी डिटेल एडमिट कार्ड में मिलेगी। एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख पहले से ही निर्धारित थी।

Maharashtra RTE Admission 2025: महाराष्ट्र आरटीई प्रवेश 2025 आज से शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया के साथ जरूरी दिशा-निर्देश

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Admit card का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब सबसे ऊपर CGL Tier 2 Admit card का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपको अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) की सहायता से Log in करना होगा।

अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

सितंबर में हुई थी टियर 1 परीक्षा

बता दें कि यह भर्ती अभियान का उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के खाली पड़े 17,727 पदों को भरना है। SSC CGL टियर 1 भर्ती परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 के बीच आयोजित हुई थी और 3 दिसंबर को इसका रिजल्ट आया था। आयोग ने 17 दिसंबर को सीजीएल टियर 1 का स्कोरकार्ड जारी किया था।

एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणामों के अनुसार, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) के पद के लिए टियर 2 परीक्षा के लिए 18,436 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड 2 के पद के लिए 2,833 और अन्य के लिए 1,65,240 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।