कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही सीजीएल टियर 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। 18 और 19 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होंगे। जो भी कैंडिडेट शामिल होने वाले हैं वह इसी वेबसाइट से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।

आज जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

सीजीएल टियर 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 या 16 जनवरी को जारी किया जा सकता है। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप 9 जनवरी को ही जारी की जा चुकी है। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 या 3 दिन पहले जारी होने की पूरी संभावना है। ऐसे में प्रवेश पत्र आज या कल जारी कर दिए जाएंगे।

UGC NET Answer Key 2025: यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर की जारी, 17 जनवरी तक खुली रहेगी ऑब्जेक्शन विंडो

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?

सीजीएल टियर 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होमपेज पर Log in or Register पर क्लिक करें।

अब अपने लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

एग्जाम सेंटर पर ले जाने वाला सबसे अहम दस्तावेज एडमिट कार्ड

एसएससी सीजीएल परीक्षा टियर 2 में वहीं उम्मीदवार उपस्थित होंगे जिन्होंने टियर 1 परीक्षा पास की है। टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2025 में जारी कर दिया गया था। टियर 1 परीक्षा 12 से 26 सितंबर और फिर 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित हुई थी। टियर 2 परीक्षा के लिए 1.39 लाख कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।