कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL टियर-2 परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड को लेकर अहम जानकारी साझा की है। जो उम्मीदवार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 (टियर-II) में शामिल होने वाले हैं, वे एडमिट कार्ड रिलीज डेट से जुड़ा नोटिस SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं। आयोग के अनुसार, SSC CGL Tier 2 Admit Card परीक्षा से 2–3 दिन पहले जारी किया जाएगा।
SSC CGL Tier 2 Exam Date 2026
SSC CGL टियर-2 परीक्षा का आयोजन 18 और 19 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
18 जनवरी 2026:
स्किल टेस्ट (DEST – Data Entry Speed Test)
19 जनवरी 2026:
मैथमेटिकल एबिलिटीज
रीज़निंग और जनरल इंटेलिजेंस
इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन
जनरल अवेयरनेस
कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट
स्टैटिस्टिक्स
SSC CGL Tier 2 Admit Card 2025: कैसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर Login लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 4. Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 5. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
स्टेप 6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें
कौन दे सकता है SSC CGL Tier 2 परीक्षा?
केवल वही उम्मीदवार टियर-2 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने SSC CGL Tier 1 परीक्षा पास की है
टियर-1 का रिजल्ट 18 दिसंबर 2025 को घोषित किया गया था
टियर-1 परीक्षा 12 से 26 सितंबर 2025 और 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित हुई थी
टियर-1 की आंसर की 16 अक्टूबर 2025 को जारी की गई थी
परीक्षा के दिन साथ ले जाने वाले जरूरी दस्तावेज
उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर निम्न दस्तावेज अवश्य लेकर जाएं:
SSC CGL Tier 2 Admit Card (प्रिंट कॉपी)
एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर ID / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस)
पासपोर्ट साइज फोटो
महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से पहले पहुंचना अनिवार्य है
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच आदि प्रतिबंधित हैं
एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें
Jansatta Education Expert Advice
SSC CGL Tier 2 Admit Card 2025 जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से SSC की वेबसाइट चेक करते रहें और परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर लें।
