कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2025 में करीब 28 लाख कैंडिडेट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। उन सभी को अब रिजल्ट का इंतजार है।

कब जारी हो सकता है परिणाम?

हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का परिणाम दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि आयोग की ओर से अभी तक इस रिजल्ट को जारी किए जाने की कोई आधिकारिक डेट रिलीज नहीं की गई है, लेकिन पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखने के बाद यही माना जा रहा है कि रिजल्ट दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है।

UGC, AICTE और NCTE को रिप्लेस करने वाले बिल को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, जल्द संसद में होगा पेश

दो से ढाई महीने बाद जारी होता है रिजल्ट

सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम के पिछले पांच साल के ट्रेंड पर नजर डालें तो पता चलता है कि आमतौर पर सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 50 से 80 दिन बाद जारी कर दिया जाता है। पैटर्न हर साल बदलता रहता है, लेकिन डेटा बताता है कि रिजल्ट आमतौर पर परीक्षा के आखिरी दिन से लगभग दो से ढाई महीने बाद घोषित किए जाते हैं। इस ट्रेंड के आधार पर, 2025 का रिजल्ट दिसंबर के बीच में आने की उम्मीद है।

यहां देखें पिछले पांच साल का ट्रेंड

सालटियर 1 परीक्षा तिथिटियर 1 रिज़ल्ट जारीपरीक्षा से रिज़ल्ट तक दिनों की संख्या
202111–21 अप्रैल, 20224 जुलाई, 202274 दिन
20221–13 दिसंबर, 20223 मार्च, 202380 दिन
202314–27 जुलाई, 202319 सितंबर, 202354 दिन
20249–26 सितंबर, 20245 दिसंबर, 202470 दिन
202512–26 सितंबर, 2025अनुमानित: दिसंबर 2025 के मध्य