कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 टियर 1 का रिजल्ट जल्द जारी होगा। जिन उम्मीदवारों ने 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित हुई इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर परिणाम (जारी होने के बाद) देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।

4 अक्टूबर को जारी हुई थी प्रोविजनल आंसर की

बता दें कि टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर को खत्म हो गई थी। उसके बाद 4 अक्टूबर को इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने का समय 8 अक्टूबर तक का था। ऑब्जेक्टिव टाइप की इस परीक्षा में 4 मुख्य सब्जेक्ट थे जिसके प्रश्न परीक्षा में आए थे। जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन।

टियर 1 पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए आगे की प्रक्रिया

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जो भी कैंडिडेट उस परीक्षा में पास होंगे वह टियर 2 परीक्षा के लिए पात्र होंगे। टियर 2 परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है। आयोग की ओर से टियर 2 परीक्षा की डेट टियर 1 का रिजल्ट आने के बाद जारी कर दी जाएगी। टियर 2 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी अलग से जारी होंगे। संभावना है कि यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित हो सकती है।

SSC CGL Tier 1 exam result How to check

टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको Log in सेक्शन नजर आएगा वहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें। रिजल्ट देखने के लिए आपको डैशबोर्ड पर ही Result सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद CGL Exam 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा। टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए और इसका प्रिंट आउट जरूर निकलवा लीजिए।