कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा टियर 1 के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। आयोग जल्द इस परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा अटैंप्ट की है वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर स्कोरकार्ड (रिजल्ट जारी होने के बाद) चेक कर सकते हैं। बता दें कि टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 के बीच आयोजित हुई थी।
जनवरी 2025 में होगी टियर 2 परीक्षा
रिजल्ट जारी करने को लेकर आयोग की ओर से तारीख से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि 30 नवंबर से पहले-पहले परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। टियर 1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि टियर 2 परीक्षा जनवरी, 2025 में आयोजित की जाएगी। टियर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी अलग से जारी होंगे।
कितने मार्क्स वाला होगा पास?
टियर 1 परीक्षा में वहीं उम्मीदवार पास होंगे जो मापदंडों को पूरा करेंगे। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 30% फीसदी मार्क्स निर्धारित किए गए हैं। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 25% और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 20% मार्क्स लाना जरूरी है। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के तहत विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संवैधानिक निकायों और वैधानिक निकायों में 17,727 ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों को भरेगा।
How to check SSC CGL Tier 1 Result?
एसएससी की ओर से परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।
फिर CGL Tier 1 Result लिंक पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी उसमें अब अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।