कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी सीजीएल (SSC CGL) 2024 टियर-1 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि टियर 1 परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हुए हैं वह टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। टियर 2 परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी।
5 दिसंबर को आ गया था रिजल्ट
बता दें कि आयोग ने सीजीएल 2024 की टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट 5 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया था। टियर-1 में प्रदर्शन के आधार पर लिस्ट-1 (जूनियर स्टैटिकल ऑफिहसर) के लिए 18436, लिस्ट-2 (स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड II) के लिए 2833 और लिस्ट-3 (अन्य सभी पद) के लिए 165240 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया था। टियर-1 परीक्षा 9 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक हुई थी।
आज जारी हो जाएंगे एडमिट कार्ड
बता दें कि टियर 2 परीक्षा में जो भी कैंडिडेट उपस्थित होना चाहते हैं वह 18 जनवरी (शनिवार) को शाम 7 बजे से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीजीएल 2024 के लिए आवेदन जून-जुलाई 2024 में हुए थे। इसके लिए देश भर से करीब 36 लाख 73 हजार 543 युवाओं ने आवेदन किया था, जिसमें से 18 लाख 13 हजार 60 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी।
आयोग के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस बार की कट-ऑफ को पूरा करने वाले 609 अतिरिक्त उम्मीदवारों को 20 जनवरी, 2025 को परीक्षा के टियर- II में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अतिरिक्त उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड आज, 18 जनवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे।
कैसे चेक करें शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की सूची
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन में क्लिक करें।
- उसके बाद पेज पर एसएससी सीजीएल 2024 टियर I एडिशनल रिजल्ट का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब अपने रोल नंबर के हिसाब से अपना रिजल्ट चेक कर लें।