SSC CGL Tier 1 Result Out, ssc.gov.in: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL टियर 1 परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। आयोग ने 5 दिसंबर 2024, गुरुवार को रिजल्ट जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि टियर 1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही टियर 2 परीक्षा के लिए पात्र होंगे। टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित होगी।

आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करें रिजल्ट

बता दें कि SSC CGL टियर 1 परीक्षा 9 से 24 सितंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी। 3 अक्टूबर को इस एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 8 अक्तूबर थी। प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियों के आधार पर ही आयोग ने फाइनल रिजल्ट तैयार किया। आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ फाइल के रूप में अपलोड हैं। उम्मीदवार उस फाइल को डाउनलोड करके उसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं। उस फाइल में टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स के ही नाम हैं।

रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक,… https://ssc.gov.in/home/candidate-result

फाइनल सेलेक्शन होगा कैसे ?

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन उनके द्वारा दी गई वरीयता के साथ-साथ कुल अंकों के अनुसार होगा। इसलिए, उम्मीदवारों के लिए यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि अंतिम आवंटन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों द्वारा दी गई योग्यता सह औसत वरीयता के अनुसार होगा। यह प्रक्रिया टियर 2 परीक्षा के बाद होगी।

कैसे टियर 1 रिजल्ट तक पहुंचे?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब एक पीडीएफ फाइल अलग विंडो में खुलेगी। इसमें कैंडिडेट अपना नाम और रोल नंबर खोजें।

बता दें कि SSC CGL 2024 के जरिए उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में खाली पड़े ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के 17727 पदों के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।