स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की सीजीएल टियर 1 परीक्षा में जो भी उम्मीदवार उपस्थित हुए थे उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। आयोग की ओर से जल्द ही नतीजे जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट (जारी होने के बाद) चेक कर सकते हैं। बता दें कि सीजीएल टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही टियर 2 में उपस्थित हुए थे।
प्रोविजनल आंसर की के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट
आयोग की ओर से वेबसाइट पर परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए जाएंगे। रिजल्ट तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। SSC CGL रिजल्ट 2024 प्रोविजनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा। आयोग ने 1 अक्टूबर, 2024 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। उम्मीदवारों को आधिकारिक उत्तर कुंजी में उल्लिखित गलत उत्तरों के खिलाफ प्रतिनिधित्व भेजने के लिए कहा गया था।
रिजल्ट आने के बाद कैसे करें चेक?
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट तक पहुंचने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन में जाएं। अब सीजीएल टियर परीक्षा परिणाम से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। अब जो पेज खुलेगा वहां अपना रोल नंबर दर्ज कर पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट को डाउनलोड कर लें। पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें।
एसएससी सीजीएल टियर 1 संभावित कटऑफ
आयोग की ओर से रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ भी जारी की जाएगी। अगर संभावित कटऑफ की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार रह सकती है।
श्रेणी | कटऑफ |
एससी | 154.29292 |
एसटी | 148.98918 |
ओबीसी | 166.28763 |
ईडब्ल्यूएस | 167.18331 |
गैर आरक्षित | 169.67168 |
ओएच | 147.95269 |
एचएच | 126.86400 |
पीडब्ल्यूडी अन्य | 109.82718 |