कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल टियर 1 एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर कुल 14,582 रिक्तियों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल होंगे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। सीजीएल टियर 1 परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होगी और 26 सितंबर तक चलेगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड हर परीक्षा से 2-3 दिन पहले जारी होंगे।
पहले 13 अगस्त से शुरू होनी थी परीक्षा
बता दें कि यह परीक्षा पहले 13 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन एग्जाम शुरू होने से बस 4 ही दिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया था। आयोग ने परीक्षा को स्थगित करने के पीछे की वजह ये दी थी कि 24 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित हुए SSC फेस 13 एग्जाम में कई अभ्यर्थियों ने तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत की है। ऐसे में इन अभ्यर्थियों के लिए दोबारा एग्जाम कराया जाएगा, जिनके लिए 29 अगस्त को दोबारा एग्जाम कराया गया था।
HTET Result 2025: हरियाणा टीईटी रिजल्ट जल्द होगा जारी, 4 लाख से अधिक कैंडिडेट्स कर रहे इंतजार
एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?
एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2-3 दिन पहले जारी किया जाएगा। हालांकि एग्जाम सिटी स्लिप 7-10 दिन पहले जारी होगी। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइटों से डाउनलोड करना होगा और वैध पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा। एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग समय, परीक्षा शहर और शिफ्ट का विवरण भी दिया जाएगा। एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड करना होगा।
इन तारीखों में होगी परीक्षा
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होकर 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 सितंबर को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती के जरिए इन पदों पर होगी उम्मीदवारों की नियुक्ति
CAG में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (AAO)
विभिन्न विभागों में सहायक लेखा अधिकारी (AAO)
आयकर निरीक्षक
निरीक्षक (केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क)
निरीक्षक (निवारक अधिकारी)
मंत्रालयों/विभागों में सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO)
CBI और NIA में उप-निरीक्षक (SI)
CBIC और अन्य विभागों में उत्पाद शुल्क/कर अधिकारी
CAG में लेखा परीक्षक
NSSO और अन्य में सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड II
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में संकलक