कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर परिणाम (जारी होने के बाद) चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर स्कोरकार्ड देख व उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। बता दें कि टियर 1 परीक्षा देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी।

ऐसा थी कटऑफ

रिजल्ट जारी होने से पहले आइए आपको पिछले साल की कटऑफ के बारे में बता देते हैं। 2023 में कुल 4377 कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा पास की थी। इसमें सबसे अधिक उम्मीदवार ओबीसी श्रेणी से (1483) पास हुए थे। इसकी कटऑफ 166.28763 रही थी। वहीं गैर आरक्षित श्रेणी से कुल 914 स्टूडेंट्स पास हुए थे और इसकी कटऑफ 169.67168 रही थी।

एससी की कटऑफ 154.29292 थी। इसमें 790 स्टूडेंट्स पास हुए थे। एसटी में 382 कैंडिडेट पास हुए थे और कटऑफ 148.98918 रही थी। EWS में कटऑफ 167.18331 रही थी। इसमें 605 कैंडिडेट पास हुए थे।

टियर 1 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स टियर 2 परीक्षा में शामिल हुए थे। टियर 2 परीक्षा में भी दो पेपर आयोजित हुए थे। जूनियर सांख्यिकी अधिकारी पोस्ट के लिए आयोजित इस परीक्षा में उम्मीदवार शामिल हुए थे। टियर 2 में कुल 3123 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी। इसमें सबसे अधिक ओबीसी श्रेणी से थे। ओबीसी में 165.86857 कटऑफ रही थी और 761 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की थी। गैर आरक्षित श्रेणी के 537 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी और इसकी कटऑफ 168.53975 रही थी।

नीचे देखिए बाकी श्रेणी की कटऑफ और पास उम्मीदवारों की संख्या