कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (सीजीएल) टियर 1 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित हुई इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर परिणाम (जारी होने के बाद) चेक कर सकते हैं।
कब जारी होगा रिजल्ट?
रिजल्ट जारी होने की आधिकारिक तारीख आयोग की ओर से अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। संभावना है कि एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम नवंबर के आखिरी हफ्ते से पहले जारी कर दिया जाएगा, क्योंकि टियर 1 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट ही टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे जो कि दिसंबर 2024 में ही आयोजित होनी है। अभी उसकी तारीख भी आना बाकी है और उसके एडमिट कार्ड भी जारी होंगे।
4 अक्टूबर को जारी हुई थी प्रोविजनल आंसर की
बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2024 पिछले महीने 9 से 26 तारीख के बीच आयोजित हुई थी। इसके बाद 4 अक्टूबर, 2024 को एक प्रोविजल आंसर की जारी हुई थी। 8 अक्टूबर तक ऑब्जेक्शन विंडो ओपन थी। स्टूडेंट्स ने अपनी आपत्तियां दर्ज करा दी हैं जिसके आधार पर आयोग फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा।
कितने मार्क्स वाला होगा पास?
टियर 1 परीक्षा में वहीं उम्मीदवार पास होंगे जो मापदंडों को पूरा करेंगे। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 30% फीसदी मार्क्स निर्धारित किए गए हैं। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 25% और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 20% मार्क्स लाना जरूरी है। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के तहत विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संवैधानिक निकायों और वैधानिक निकायों में 17,727 ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों को भरेगा।