एसएससी सीजीएल Tier 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in और रीजनल वेबसाइट से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी। बता दें कि एसएससी सीजीएल परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित होगी।
ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी विषय के सवाल पूछे जाएंगे। हर सेक्शन के 25 सवाल पेपर में आएंगे और हर सेक्शन के अधिकतम मार्क्स 50 होंगे। टियर 1 परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल चॉइस प्रश्नों वाली होगी। इसके अलावा पेपर में हर एक गलत जवाब पर 0.50 मार्क्स काटे जाएंगे।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
जिन कैंडिडेट्स ने एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया है वह इन स्टेप्स को फॉलो करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले SSC की रीजनल वेबसाइट्स पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिलेगा वहां क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा उस पर अपनी लॉग इन जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा। इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
17 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे इस भर्ती के जरिए
बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हुई थी। कैंडिडेट्स को आवेदन करने का मौका 27 जुलाई तक मिला था। बता दें कि आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए 17727 पदों को भरेगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजि करें।