कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा टियर-1 का रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है। आयोग की ओर से परिणाम की घोषणा इसी हफ्ते की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट (जारी होने के बाद) चेक कर सकते हैं। बता दें कि एसएससी सीजीएल परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी।

पास होने के लिए कितने प्रतिशत मार्क्स चाहिए?

एसएससी सीजीएल परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार रोल नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जिन कैंडिडेट ने यह एग्जाम दिया है वह ध्यान रखें कि परीक्षा पास करने के लिए ओपन कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक और अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को पास होने के लिए 20 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे।

जनवरी 2025 में होगी टियर 2 परीक्षा

सीजीएल परीक्षा टियर 1 का रिजल्ट आने के बाद जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा को पास कर लेंगे वह टियर 2 परीक्षा के लिए योग्य होंगे। आयोग ने टियर 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आयोग ने टियर 1 का रिजल्ट तैयार कर लिया है। सीजीएल टियर 2 परीक्षा अगले साल 18, 19 और 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल होंगे जो टियर 1 एग्जाम में पास होंगे।

एसएससी सीजीएल रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीजीएल परीक्षा टियर 1 का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Notice Board सेक्शन में रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो में पीडीएफ फॉर्मेट में फाइल खुलेगी यह रिजल्ट है।

उस पीडीएफ में अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें अगर मिल जाता है तो आपने यह परीक्षा पास कर ली है।