SSC CGL Notification 2024 Date and Time: कर्मचारी चयन आयोग यानि कि एसएससी 11 जून को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (सीजीएल) 2024 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला था, लेकिन आज 18 जून हो गई है अब तक कोई नोटिस आयोग की ओर से जारी नहीं हुआ है। एसएससी सीजीएल परीक्षा का नोटिफिकेशन करीब एक हफ्ता तो लेट हो ही चुका है और अब भी माना जा रहा है कि इसमें एक हफ्ते की और देरी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएससी सीजीएल एग्जाम 2024 का नोटिफिकेशन 24 जून को आने की संभावना है।

नोटिस आने के बाद यहां से करें डाउनलोड

बता दें कि एसएससी सीजीएल 2024 एग्जाम का नोटिफिकेशन 11 जून को जारी होना था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इसमें देरी हो रही है। अब माना जा रहा है कि 24 जून को यह नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। हालांकि इस तारीख में भी बदलाव की संभावना है। एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर इसे चेक कर सकते हैं और वहीं से उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

सितंबर-अक्टूबर में हो सकती है परीक्षा

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस नोटिफिकेशन में एप्लीकेशन विंडो बंद होने की तारीख की जानकारी दी जाएगी। अगर नोटिफिकेशन 24 जून को आता है तो आवेदन की लास्ट डेट 25 जुलाई हो सकती है। वहीं सितंबर-अक्टूबर में परीक्षा आयोजित हो सकती है। यह टियर 1 परीक्षा होगी जो स्टूडेंट्स इसमें पास होंगे उन्हें टियर 2 एग्जाम देना होगा।

पिछले साल कब आया था नोटिस?

बता दें कि 2024 में एसएससी सीजीएल परीक्षा का नोटिफिकेशन 3 अप्रैल को जारी हो गया था। आवेदन की लास्ट डेट 3 मई थी। पिछले साल कुल 8415 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क भी अदा करना होगा जो कि 100 रुपए होगा।