कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 13 अगस्त से शुरू होने वाली कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी। नया संशोधित कार्यक्रम जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होगा। आयोग ने तकनीकी समस्या और परीक्षा में खामियों का हवाला देते हुए इस परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान किया है। परीक्षा स्थगित होने की संभावना कई दिन से लगाई जा रही थी।
28 लाख कैंडिडेट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन
कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, परीक्षाओं को बिना किसी बाधा के आयोजित करने और उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा देने से पहले तकनीकी या परिचालन संबंधी कमजोरियों की पहचान करने और उन्हें दूर करने की व्यापक रणनीति के तहत सीजीएल 2025 को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि आयोग के इस फैसले से करीब 28 लाख कैंडिडेट प्रभावित होंगे। ये वह उम्मीदवार हैं जिन्होंने सीजीएल 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
तमिलनाडु ने शुरू की अपनी एजुकेशन पॉलिसी, हिंदी की अनिवार्यता खत्म; तमिल और अंग्रेजी पढ़ेंगे बच्चे
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
जिन कैंडिडेट्स ने एसएससी सीजीएल 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। सीजीएल परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है और पूरे महीने आयोजित की जाएगी। हर पेपर से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे।
एसएससी के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन
बता दें कि एसएससी एग्जाम में खामियां और तकनीकी समस्या को लेकर इस वक्त आयोग के खिलाफ देश भर के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी विरोध के चलते माना जा रहा था कि सीजीएल परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान सर्वर में खामी, सही सेंटर नहीं मिलना, अचानक एग्जाम कैंसिल हो जाना जैसी कई समस्याएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसी के खिलाफ छात्र और शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।