SSC CGL Exam 2024, SSC CGL Online Application Direct Link: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा के लिए जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वह आज (24 जुलाई 2024) रात 12 बजे से पहले अप्लाई कर दें। एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
24 जून से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि SSC सीजीएल परीक्षा के जरिए भारत सरकार के कई मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में अलग-अलग ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के 17727 पदों पर नियुक्ति संपन्न होगी। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 24 जून से शुरू हुआ था और 24 जुलाई 2024 इसकी अंतिम तिथि पहले से निर्धारित थी।
इन पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि आयोग इस भर्ती के जरिए ग्रुप सी और ग्रुप बी के असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट सहित कई पदों को भरेगा। बात करें इस इस एग्जाम की योग्यता के लिए तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की उम्र 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है सेलेक्शन प्रोसेस
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती को दो चरण में पूरा करेगा। लिखित परीक्षा के दो चरण होंगे। पहले Tier 1 परीक्षा होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही Tier 2 परीक्षा के लिए योग्य होंगे। आयोग ने अभी लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। जल्द ही आयोग की ओर से लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Apply पर क्लिक करें।
इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा उस पर Combined Graduate level examination 2024 लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें। इसके बाद फीस का मुगतर करें।
आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।