SSC CGL Exam 2024 Date: इसी साल सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा की तारीख जल्द ही आयोग की ओर से जारी की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग ने जब कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था तो उस वक्त परीक्षा किस महीने में आयोजित होगी यह बताया था उसकी तारीख की घोषणा नहीं की थी। एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम सितंबर-अक्टूबर में होगी इसकी तारीख की जानकारी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर दी जाएगी।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए हॉल टिकट भी जल्द जारी करेगा। एडमिट कार्ड अगस्त महीने में जारी होने की संभावना है। एसएससी सीजीएल एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 24 जुलाई थी। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है वे आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके एसएससी सीजीएल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

17 हजार से अधिक पदों के लिए निकली भर्ती

एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट, डिविजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्ट्रैटिस्टिकल, ऑडिटर पोस्टल असिस्टेंट/सॉटिंग असिस्टेंट और टैक्स असिस्टेंट सहित कुल 17727 रिक्त पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। यह परीक्षा दो चरण में होगी। इसका टियर 1 सितंबर-अक्टूबर में जबकि टियर 2 की परीक्षा मई-जून में हो सकता है।

टियर 1 परीक्षा का पैटर्न

एसएससी सीजीएल परीक्षा टियर 1 कुल 200 मार्क्स की होगी। इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल 2 मार्क्स का होगा। परीक्षा में 1 घंटे का समय मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग के तहत एक गलत जवाब पर 0.50 अंकों कटौती होगी। टियर 1 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यार्थी ही टियर 2 के लिए योग्य होंगे।