कर्मचारी चयन आयोग हर साल की तरह इस बार भी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है, लेकिन आयोग ने अभी तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी नहीं किए हैं। एसएससी की ओर से जारी किए कैलेंडर के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म अभी तक जारी हो जाने चाहिए थे और कैलेंडर में 11 मार्च को रजिस्ट्रेशन जारी करने को कहा गया था। हालांकि आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं किया गया है और परीक्षा रजिस्ट्रेशन की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक फैसला भी नहीं लिया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग विभागीय और राज्य स्तरीय पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाने के साथ कई अन्य परीक्षाओं का भी आयोजन करता है, जिसमें एसएससी सीजीएल और सीएचएसएल परीक्षा भी शामिल है। हालांकि बताया जा रहा है कि जल्द ही आयोग परीक्षा से जुड़े रजिस्ट्रेशन जारी कर देगा और उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। अगर आप भी इस पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप भी आवेदन कर सकेंगे। इस परीक्षा के माध्यम से कई पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें इनकम टैक्स ऑफिसर, असिस्टेंट, इंस्पेक्टर जैसे पदों पर कई विभागों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस परीक्षा में सीपीटी (कम्प्यूटर प्रोफेशियंसी टेस्ट), स्किल टेस्ट और दस्तावेज वेरिफिकेशन किया जा जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाता है।

ये भी खबरें आ रही है कि अगर परीक्षा के रजिस्ट्रेशन तय समय पर शुरू हो जाते हैं तो परीक्षा का आयोजन जून में करवाया जाएगा और जून के पहले हफ्ते तक इसके एडमिट कार्ड जारी किए जा सकेंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन कई चरण की परीक्षा के बाद होता है। परीक्षा के रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आपको ग्रेजुएट होना आवश्यक है और सीएचएसएल के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है।