भारत सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होगी। इसके एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी किए जाएंगे। अभी कैंडिडेट्स एसएससी सीजीएल परीक्षा टियर 1 देंगे। इसमें पास होने वाले उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा। संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून से 24 जुलाई 2024 तक चली थी। बता दें कि SSC CGL टियर 1 परीक्षा 09 से 26 सितंबर 2024 के बीच निर्धारित है। रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा से करीब 10-12 दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए जाएंगे।

इस साल की कटऑफ का अंदाजा ऐसे लगाएं

टियर 1 परीक्षा को अटैंप्ट करने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहेगा। रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी जारी होगी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस साल की संभावित कटऑफ के लिए पिछले साल की कटऑफ पर नजर डाल सकते हैं। इस साल की कटऑफ उसी के आसपास रहने की पूरी संभावना है। आइए एक नजर पिछले साल की एसएससी सीजीएट कटऑफ पर डालते हैं।

कैटेगिरीFinance/AAOJSOStatistical Investigator Gr.II
सामान्य169.67168168.53975172.36025
ईडब्ल्यूएस 167.18331166.06750158.76802
ओबीसी166.28763165.86857152.42184
एससी154.29292148.50911———-
एसटी148.98918146.65109127.32602
ओएच147.95269132.72381———
एचएच126.8640080.9999849.14875
अन्य पीडब्लूडी109.82718————–40.00000
वीएच———–114.6099882.56201
ईएसम———-————–————