कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन कर दी है। आयोग ने शनिवार को सीजीएल परीक्षा 2024 की करेक्शन विंडो ओपन की है। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है अगर वह अपने एप्लीकेशन फॉर्म में किसी तरह का कोई बदलाव करना चाहते हैं तो 11 अगस्त रात 11 बजे तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

सिर्फ यह बदलाव कर सकते हैं उम्मीदवार

अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए कैंडिडेट्स को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। वहां एसएससी सीजीएल खाते में लॉग इन करने और आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि आवेदन पत्र में केवल उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग और उनकी कक्षा 10 का रोल नंबर बदला जा सकता है।

शुल्क भी देना होगा

आवेदन फॉर्म में बदलाव के लिए स्टूडेंट्स को शुल्क भी अदा करना होगा। एक बदलाव के लिए 200 रुपए शुल्क लगेगा जबकि दूसरे बदलाव के लिए यह शुल्क 500 रुपए हो जाएगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को ‘आवेदन पत्र सुधार’ विंडो के दौरान दो बार तक अपने आवेदन पत्र को सही करने और फिर से जमा करने की अनुमति दी जाएगी। यदि पहली बार सुधार के बाद भी कोई गलती हो जाती है, तो उन्हें सही संस्करण जमा करने के लिए केवल एक और अवसर मिलेगा।

कैसे करें करेक्शन ?

जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन किया है वह करेक्शन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Log in टैब पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गए जरूरी विवरण दर्ज करें।

फिर एसएससी सीजीएल 2024 आवेदन पत्र सुधार के लिए लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।

इसके बाद जो चेंज करना है वह करें और समीक्षा करने के बाद सबमिट कर दें।

इस प्रक्रिया का आखिरी स्टेप पेमेंट का होगा। आखिरी में अपनी पेमेंट को पूरा करें और भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।