कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सीजीएल टियर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, इस परीक्षा की आंसर की का इंतजार आज खत्म हो सकता है। सीजीएल टियर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 13.5 लाख बच्चे आंसर की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार आज खत्म होने की संभावना है। आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी। आंसर की जारी होने के 1-2 दिन बाद ही आयोग ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर देगा।

आयोग ने सोशल मीडिया पर दिया अपडेट

बता दें कि आयोग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह बताया है कि सीजीएल टियर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 1-2 दिन में खोल दी जाएगी। उस हिसाब से माना जा रहा है कि आयोग आज ही आंसर की जारी कर सकता है। आयोग ने पोस्ट में कहा है, “सीजीएल टियर 1 रीशेड्यूल एग्जाम देश भर के 44 सेंटर्स पर सक्सेसफुली कंडक्ट करा लिया गया है। CGLE-2025 के लिए चैलेंज एक या दो दिन में लाइव कर दिया जाएगा।”

कब होगा एसएससी जीडी मेडिकल टेस्ट? शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट इन डॉक्युमेंट्स को रखें तैयार

कब आयोजित हुई थी यह परीक्षा?

इस एग्जाम के लिए करीब 28 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से करीब 13.5 लाख कैंडिडेट्स ने 126 शहरों के 255 सेंटर्स पर हुई इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे। बता दें कि सीजीएल टियर 1 परीक्षा देशभर में 26 सितंबर को आयोजित हुई थी। वहीं री-एग्जाम 14 अक्टूबर को आयोजित हुआ था। दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग आंसर की जारी करेगा।

आंसर की जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में उपस्थित रहे कैंडिडेट आंसर की जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Notice Board सेक्शन में Answer Key से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड डालें।

आगे बढ़ने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

SSC CGL 2025 आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

अपने रिकॉर्ड के लिए आंसर की चेक करें और डाउनलोड करें।