कर्मचारी चयन आयोग की (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर 1 परीक्षा 2025 की शुरुआत 12 सितंबर 2025 से हो रही है। यह परीक्षा 12 से लेकर 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को इन दिनों एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है। प्रवेश पत्र 9 सितंबर को जारी होने की संभावना है। हर दिन के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी होंगे जो कि परीक्षा से 3 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं।

इस वेबसाइट से डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। एडमिट कार्ड वह अहम दस्तावेज है जो एग्जाम सेंटर पर ले जाया जाएगा। इसके बिना कैंडिडेट्स को सेंटर पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

RPSC SI Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, यहां देखें अप्लाई करने का तरीका

एडमिट कार्ड का पूरा संभावित शेड्यूल

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL 2025 परीक्षा तिथियों की घोषणा कुछ दिन पहले ही की है। पहले यह परीक्षा अगस्त में आयोजित होनी थी, लेकिन आयोग ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था। कैंडिडेट अब एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। 12 से 26 सितंबर के बीच अलग-अलग दिन आयोजित होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड अलग-अलग दिन ही जारी होंगे। यहां संभावित शेड्यूल इस प्रकार है-

एसएससी सीजीएल परीक्षा तिथिसीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि
12-सितंबर-202509-सितंबर-2025
13-सितंबर-202510-सितंबर-2025
14-सितंबर-202511-सितंबर-2025
15-सितंबर-202512-सितंबर-2025
16-सितंबर-202513-सितंबर-2025
17-सितंबर-202514-सितंबर-2025
18-सितंबर-202515-सितंबर-2025
19-सितंबर-202516-सितंबर-2025
20-सितंबर-202517-सितंबर-2025
21-सितंबर-202518-सितंबर-2025
22-सितंबर-202519-सितंबर-2025
23-सितंबर-202520-सितंबर-2025
24-सितंबर-202521-सितंबर-2025
25-सितंबर-202522-सितंबर-2025
26-सितंबर-202523-सितंबर-2025

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card लिंक पर क्लिक करें।

अब CGL Admit Card से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें।

एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।