SSC CGL 2025 Exam Cancelled: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। देश के कई परीक्षा केद्रों में यही परीक्षा 13 से 26 सितंबर के बीच होनी थी, लेकिन एग्जाम के पहले ही दिन कई केंद्रों में तकनीकी खराबी और दूसरे प्रशासनिक कारण की वजह से परीक्षा को रद्द करना पड़ गया है।

SSC ने एक आधिकारिक अधिसूचना में बताया है की टायर 1 की परीक्षा दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, बोकारो और जम्मू जैसे शहरों में अभी के लिए रद्द की गई है, इस वजह से छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है।

छात्रों की आपबीती की बात करें तो परीक्षा के पहले ही दिन कई छात्र तय समय पर केंद्र में नहीं पहुंच पाए तो कई दूसरे केंद्रों में तकनीकी खराबी और सीट उपलब्ध न होने जैसी शिकायत सामने आई।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के भारतीय विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में परीक्षा होने जा रही थी, लेकिन अब यह परीक्षा 24, 25 और 26 सितंबर को होगी। इसी तरह जम्मू के परीक्षा केंद्रों में तकनीकी खराबी के बाद एग्जाम को रद्द किया गया है। बोकारो और कोलकाता को लेकर भी जल्द ही नई तारीखों का ऐलान होने वाला है।

अब यह कोई पहली बार नहीं है जब इस परीक्षा को रद्द किया गया हो, इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसा हो चुका है, इसी वजह से छात्रों में आक्रोश है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।