SSC CGL 2025 Tier 1 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर 1 परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बता दें कि इस परीक्षा की शुरुआत 12 सितंबर 2025 से हो रही है। आयोग ने अभी 12 तारीख की ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। 26 सितंबर तक आयोग हर दिन की परीक्षा के एडमिट कार्ड 2-3 दिन पहले जारी करेगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉग इन करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

28 लाख के करीब कैंडिडेट शामिल होंगे परीक्षा में

एसएससी सीजएल टियर 1 परीक्षा देश भर के 129 शहरों में 260 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित होगी। बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 28,14,604 (28 लाख) उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर सूचना पत्र हाल ही में जारी किया गया था। इनमें से 93% उम्मीदवारों को उनकी पहली, दूसरी और तीसरी पसंद का केंद्र आवंटित किया गया है।

RRB Group D Vacancy 2025: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, 17 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा; जानें अन्य जानकारी

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Log in सेक्शन पर क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि) वहां दर्ज कर लॉग इन करें।

अब Exam Dashboard पर जाएं। वहां एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब SSC CGL 2025 Admit Card लिंक पर क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

पहले अगस्त में आयोजित होनी थी यह परीक्षा

आयोग ने कहा है, “शेष उम्मीदवारों को आस-पास के स्थानों में केंद्र आवंटित किए गए हैं और इन उम्मीदवारों के आवेदन पते और जिस शहर में केंद्र आवंटित किए गए हैं, उनके बीच की औसत दूरी लगभग 168 किलोमीटर है।” बता दें कि आयोग पहले सीजीएल परीक्षा को 12 अगस्त के आयोजित कराने वाला था, लेकिन अन्य भर्ती परीक्षाओं के दौरान उम्मीदवारों को हुई तकनीकी गड़बड़ियों के कारण एसएससी सीजीएल परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

इन तारीखों में आयोजित होगी परीक्षा

एसएससी सीजीएल टियर 1 भर्ती परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होगी। इसके बाद यह परीक्षा 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और अंग्रेजी बोध को छोड़कर शेष प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में होंगे। परीक्षा की कुल अवधि 1 घंटा है। परीक्षा में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे और सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी बोध से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।