कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा 13 अगस्त 2025 से शुरू होनी है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार इन दिनों एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा में 5 दिन का समय बचा है और अभी तक प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ है। इस बीच माना यह जा रहा है कि कहीं आयोग इस परीक्षा को रद्द न कर दे, लेकिन अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा या जानकारी नहीं है। ऐसे में अभी एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। माना जा रहा है कि प्रवेश पत्र 1-2 दिन में जारी कर दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड 9 अगस्त को जारी होने की संभावना है। अगर एडमिट कार्ड जारी नहीं होता है तो यह परीक्षा स्थगित होने की संभावना अधिक बढ़ जाएगी।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?
एसएससी सीजीएल एग्जाम 2025 के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Log in पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
28 लाख उम्मीदवार दे सकते हैं परीक्षा
बता दें कि 13 अगस्त से 30 अगस्त के बीच होने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 के लिए करीब 28 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों की धड़कन भी बढ़ी हुई है क्योंकि इस परीक्षा के स्थगित होने की चर्चा चल रही है, क्योंकि SSC परीक्षा से जुड़े विवाद और सोशल मीडिया पर #SSCMisManagement हैशटैग के तहत उम्मीदवारों का विरोध लगातार जारी है। ऐसे में आयोग इस परीक्षा को अभी रद्द या स्थगित कर सकता है। हालांकि खबर लिखे जाने तक परीक्षा को स्थगित या फिर रद्द करने की कोई जानकारी नहीं है।