कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम 2024 का नोटिफिकेशन आज जारी करेगा। एसएससी इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती करेगा। नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन की लास्ट डेट 10 जुलाई निर्धारित है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आयोग की ओर से परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी।
इन पदों के लिए होगी भर्ती
एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के जरिए असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, निरीक्षक (परीक्षक), उप निरीक्षक, सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, मंडल लेखाकार, निरीक्षक, सहायक अधीक्षक, आयकर निरीक्षक, वरिष्ठ सचिवालय सहायक/उच्च श्रेणी लिपिक, लेखा परीक्षक, कर सहायक, लेखाकार/जूनियर ए, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी और सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-II पदों के लिए भर्ती होगी।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी अधिसूचना
SSC CGL परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। SSC द्वारा CGLE 2024 के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इस वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए नोटिस सेक्शन जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं और उसके बाद 10 जुलाई तक इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीकरण लिंक के माध्यम से ही पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपना आवेदन (SSC CGL Application) कर सकेंगे।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
SSC CGL की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए यह नोटिफिकेशन इसलिए अहम होगा क्योंकि उन्हें इस साल होने वाली इस परीक्षा के लिए तारीख मिल जाएगी। वैसे माना जा रहा है कि SSC CGL परीक्षा टियर 1 सितंबर या फिर अक्टूबर में हो सकती है।