कर्मचारी चयन आयोग ने 2026–27 रिक्रूटमेंट साइकिल के लिए ऑफिशियल एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग ने अपनी वेबसाइट ssc.gov.in पर इस शेड्यूल को जारी किया है। हालांकि यह एक टेंटेटिव टाइमलाइन है जिनमें SSC के बड़े एग्जाम—जैसे CGL, CHSL, JE, MTS, स्टेनोग्राफर, सब-इंस्पेक्टर और GD कांस्टेबल जैसे एग्जाम कब होंगे इसकी जानकारी दी गई है। इन परीक्षाओं का डिटेल नोटिफिकेशन जब जारी होगा तो उसमें परीक्षा की तारीख ऊपर-नीचे हो सकती है।

इस साल 12 भर्तियां निकालेगा आयोग

SSC के जारी एग्जामिनेशन कैलेंडर के मुताबिक, इस साल के अधिकतर बड़े रिक्रूटमेंट टेस्ट मार्च 2026 में शुरू होंगे और 2027 की शुरुआत तक चलेंगे। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट — ssc.gov.in पर शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल आयोग 12 भर्तियां निकालेगा। इनका डिटेल नोटिफिकेशन समय-समय पर जारी किया जाएगा जिसमें ऑनलाइन आवेदन और योग्यता से जुड़ी सभी जानकारियां होंगी।

ये है कर्मचारी चयन आयोग का साल 2026 के लिए कैलेंडर

क्रम संख्याSSC परीक्षा का नामटियर / चरणविज्ञापन तिथिआवेदन की अंतिम तिथिसंभावित परीक्षा तिथि / माह
1JSA / LDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा, 2025 (केवल DoPT के लिए)पेपर-I (CBE)16 मार्च 202607 अप्रैल 2026मई 2026
2SSA / UDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा, 2025 (केवल DoPT के लिए)पेपर-I (CBE)16 मार्च 202607 अप्रैल 2026मई 2026
3ASO ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा, 2025पेपर-I (CBE)16 मार्च 202607 अप्रैल 2026मई 2026
4कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा, 2026टियर-I (CBE)मार्च 2026अप्रैल 2026मई – जून 2026
5जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2026पेपर-I (CBE)मार्च 2026अप्रैल 2026मई – जून 2026
6सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा, फेज-XIV, 2026CBEमार्च 2026अप्रैल 2026मई – जुलाई 2026
7कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा, 2026टियर-I (CBE)अप्रैल 2026मई 2026जुलाई – सितंबर 2026
8स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा, 2026CBEअप्रैल 2026मई 2026अगस्त – सितंबर 2026
9कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर्स परीक्षा, 2026पेपर-I (CBE)अप्रैल 2026मई 2026अगस्त – सितंबर 2026
10मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ एवं हवलदार (CBIC एवं CBN) परीक्षा, 2026CBEजून 2026जुलाई 2026सितंबर – नवंबर 2026
11दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर परीक्षा, 2026पेपर-I (CBE)मई 2026जून 2026अक्टूबर – नवंबर 2026
12CAPFs, NIA, SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा, 2027CBEसितंबर 2026अक्टूबर 2026जनवरी – मार्च 2027