कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए आयोग ने एक एडवाइजरी जारी की है। आयोग ने इस एडवाइजरी के जरिए उम्मीदवारों को यह सलाह दी है कि वह एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए आखिरी समय का इंतजार न करें और डेडलाइन से पहले ही अपने सबमिशन को कंप्लीट करें। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगी।

आगे नहीं बढ़ेगी तारीख

आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट अगर आखिरी डेट तक का इंतजार कर रहे हैं तो वह ध्यान दें कि उन्हें लास्ट टाइम पर तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। SSC ने साफ कहा है कि किसी भी हालत में डेडलाइन नहीं बढ़ाई जाएगी इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे टेक्निकल या कनेक्टिविटी की दिक्कतों से बचने के लिए अपने एप्लीकेशन जल्दी फाइनल कर लें।

HTET 2025: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां Direct Link पर जाकर भरें एप्लीकेशन फॉर्म

कुल 25,487 रिक्तियों के लिए चल रहा भर्ती अभियान

इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 1 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन फीस पेमेंट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद करेक्शन विंडो ओपन हो जाएगी। करेक्शन विंडो 8 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक खुली रहेगी। इस भर्ती अभियान के तहत आयोग कुल 25,487 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। इसमें BSF के लिए 616 पोस्ट, CISF के लिए 14,595 पोस्ट, CRPF के लिए 5,490 पोस्ट, SSB के लिए 1,764 पोस्ट, ITBP के लिए 1,293 पोस्ट, असम राइफल्स के लिए 1,706 पोस्ट और SSF के लिए 23 पोस्ट शामिल हैं।

इस भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई और कितना है शुल्क?

कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर OTR पूरा करें और अकाउंट बनाएं।

इसके बाद पर्सनल, एकेडमिक डिटेल्स के तहत डॉक्यूमेंट्स भरें और अपलोड करें।

अब डिटेल्स चेक करें और फीस पे करें, और फॉर्म डाउनलोड करें।

SSC GD भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये तय की गई है। हालांकि, महिला कैंडिडेट्स, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के कैंडिडेट्स, साथ ही योग्य एक्स-सर्विसमैन को SSC की रिजर्वेशन और फीस में छूट पॉलिसी के अनुसार फीस पे करने से छूट दी गई है।