सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) ने विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियां जारी की हैं, जिसमें डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर का पद शामिल है। इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जान लीजिए इस सरकारी नौकरी 2024 में आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया तक हर जरूरी डिटेल।
SPMCIL Recruitment 2024: कब और कहां करें आवेदन ?
SPMCIL में डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट spmcil.com पर जाकर इन पदों के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
SPMCIL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क कितना है ?
इस सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क श्रेणीवार अलग अलग रखा गया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 600 रुपये
एससी, एसटी/पीडब्ल्यूडी- 200 रुपये
SPMCIL Recruitment 2024: रिक्तियों की संख्या
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर जो भर्तियां निकाली गई हैं, उनकी संख्या नीचे दी गई टेबल के जरिए जान सकते हैं।
SPMCIL Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता
सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस कंपनी में निकली सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई-बीटेक, एमबीए, पर्सनल मैनेजमेंट, आईआर, एमएसडब्ल्यू, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, पल्प एंड पेपर टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रोनिक्स, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग या लॉ की डिग्री होना अनिवार्य है।
SPMCIL Recruitment 2024: आयु सीमा क्या है ?
इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30-35 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु गणना आवेदन की अंतिम तिथि यानी 24 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमों के तहत छूट प्रदान की जाएगी।
SPMCIL Recruitment 2024: सैलरी क्या है ?
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 40 हजार से 1.60 लाख रुपये तक का प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
SPMCIL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया क्या है ?
डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया को दो चरणों में बांटा गया है। पहला चरण ऑनलाइन टेस्ट और दूसरा चरण इंटरव्यू है। इन दोनों परीक्षाओं के अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा। इस चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट की वेटेज 75 प्रतिशत और इंटरव्यू की वेटेज 25 प्रतिशत रखी गई है।
SPMCIL Recruitment 2024: एग्जाम पैटर्न
इस सरकारी नौकरी के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों से प्रोफेशनल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, लॉजिकल रीजनिंग, क्वालिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे विषयों से आए 120 प्रश्नों को हल करना होगा, जिनके कुल अंक 150 निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे रखी गई है।