South Eastern Railway ने अपरेंटिस पदों पर बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1785 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यहां जान लीजिए आवेदन की तिथियों से लेकर योग्यता मानदंड तक हर जरूरी जानकारी।
South Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025: आवेदन तिथियां
साउथ ईस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस पदों पर जारी की गई भर्तियों के लिए उम्मीदवार 18 नवंबर, 2025 से आवेदन कर सकते हैं और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
South Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025: योग्यता मानदंड
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास होना चाहिए, जिसमें न्यूनतम 50% अंक होने आवश्यक हैं (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर)। संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त ITI प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
South Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025: आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना केवल मैट्रिकुलेशन या जन्म प्रमाणपत्र में दर्ज तिथि के आधार पर की जाएगी।
South Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
अपरेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा और प्रत्येक ट्रेड के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट में केवल मैट्रिक में प्राप्त कुल प्रतिशत अंक (न्यूनतम 50%) पर ही विचार किया जाएगा। किसी एक विषय या समूह के आधार पर नहीं, बल्कि सभी विषयों के अंकों के आधार पर प्रतिशत निकाला जाएगा।
South Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025: महत्वपूर्ण जानकारी
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें, ताकि पात्रता और दस्तावेजों की जानकारी स्पष्ट हो सके।
