SNAP Result 2023 Out: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने SNAP 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी छात्र इस MBA एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए थे वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र वेबसाइट से अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भी रख लें ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
बता दें कि दिसंबर 2023 में स्नैप का यह एंट्रेंस टेस्ट 3 चरणों में हुआ था। ये तीनों चरण क्रमश: 10, 17 और 22 दिसंबर को आयोजित हुए थे। ये तीनों चरण की परीक्षाओं के बाद से ही छात्र अपने रिजल्ट का वेट कर रहे थे। अब जाकर उनका इंतजार खत्म हुआ है।
कैसे चेक करें SNAP Result 2023
- सबसे पहले SNAP की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं।
- होमपेज पर SNAP Result 2023 लिखा दिखेगा। उस टैब पर क्लिक करें।
- बटन दबाते ही एक नया पेज खुलेगा।
- उस लॉग इन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सबमिट करें।
- सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट सामने होगा।
- रिजल्ट चेक करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें।
बता दें कि सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के किसी भी एमबीए कॉलेज में एडमिशन के लिए SNAP की परीक्षा पास करनी होती है। एंट्रेंस में शॉरटलिस्ट होने वाले छात्रों को आगे की प्रवेश प्रक्रिया (जीडी-पीआई) में भाग लेना होगा।